इमदाद आलम
कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा
चौसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को रबी महोत्सव एवं किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख शशि कुमार दास ने फीता काटकर किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान प्रशिक्षण लेकर रवि फसल के बारे में जानकारी लेकर वैज्ञानिक के बताएं तरीके पर फसल बोकर अच्छी उपज लें।इस अवसर पर आत्मा के अधिकारी व वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कृषि समन्वयकों सहित प्रखंड से आए किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।कार्यशाला में मुख्य रूप से जीरो टिलेज एवं सीड ड्रिल से खेती के महत्व, दलहन, तेलहन, उत्पादन, जैविक खेती, कृषि यांत्रिकीकरण, कृषि सिंचाई, कृषि ऋण, पशुपालन एवं रबी मौसम में कृषि योजनाओं का विस्तृत कृषकों को जानकारी दी गई।
जिला से आए हुए वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए। उन्होंने किसान को समय समय पर खाद एवं कीटनाशक दवा के प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिये। मशरूम उत्पादक किसान राजकुमार ने किसानों को मशरूम की खेती की खासियत एवं तरीके बताये।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक ने कहा कि किसान अगर वैज्ञानिक पद्धति से शत-प्रतिशत खेती करें तो फसल की पैदावार अच्छी होगी और मुनाफा भी अच्छा होगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि जो भी सरकारी अनुदानित मूल्य की बीज व उपकरण आता है उसे जरूर लें।सहायक तकनीकी प्रबंधक धनंजय कुमार पांडेय ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत प्रखंड में कार्ड निर्माण कराया जा रहा है।गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई अतिआवश्यक है। गेंहूं की खेती में कृषकों को तीन से चार बार सिंचाई करने की सलाह दी गई। सिंचाई के समय कृषकों को यह बात का ध्यान रहे कि खेत में जल-जमाव न हो। गेंहू की बुआई से 25 से 30 दिन पहले प्रथम सिंचाई के पश्चात हेंडहो द्वारा निकाई कर घास निकाल कर खेती करने से अच्छी उपज होती है तथा खेती करने में फसल चक्र को अपनाएं। इसके अलावे श्रीपांडेय ने किसानों को फसल प्रत्यक्षण, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में कृषि समन्वयकों ने नियमित नियुक्ति एवं मानदेय वृद्धि के लिए कृषि समन्वयक एटीएम व बीटीएम के द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रखंड स्तरीय रवि कार्यशाला का विरोध किया।
इस दौरान किसान सलाहकार कुंज बिहारी शास्त्री ने किसानों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। साथ ही गेहूं, मक्का, गरमा धान एवं तेलहन, दलहन फसलों के उन्नत व तकनीकी खेती से किसानों को अवगत कराया और फसलों को कीट व्याधि से बचाव के उपाय भी बताए गए।
इस मौके पर पंकज कुमार, मणिकांत कुमार ,सुनील कुमार ,अनुज कुमार, धीरज कुमार, केशव कुमार, किसान दिनेश कुमार शर्मा ,नवल किशोर यादव , मनोज शर्मा, अब्बास सिद्दीकी ,विजय कुमार ,महेश प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, परवेज आलम ,मोहम्मद सद्दाम, आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।
Comments are closed.