अररिया/एससीईआरटी बिहार सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 का परिणाम 25 मई को जारी किया गया।फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सैफगंज स्थित एक कोचिंग संस्था के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसगड़ा रामपुर के छात्र ज्ञानदीप कुमार ठाकुर (पिता:- सूर्यानंद ठाकुर) ने जिला में प्रथम रैंक हासिल कर अपने माता पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया। तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग परवाहा के प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी ने बच्चों को बधाई दी। दीपक कुमार संस्थान में पहला स्थान। दूसरे स्थान पर सावन कुमार राय, तीसरे स्थान पर गौतम कुमार गोस्वामी एवं चौथे स्थान पर राजू कुमार बहरदार,पांचवें स्थान पर आशीष कुमार, छठे स्थान पर पीयूष कुमार रहा। इन छात्रों ने अपना सफलता का श्रेय माता-पिता एवं एवं एक कोचिंग संस्था के प्राचार्य सनोज कुमार ठाकुर और अपने गुरुजनों को दिया। साथ ही संस्थान के प्राचार्य सनोज कुमार ठाकुर ने इन सभी बच्चों को बधाई दिया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आगे इसी तरह लगन और मेहनत जारी रखने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंनेे बताया कि इस सफलता के पीछे रमण कुमार वर्मा और सुमन कुमार वर्मा की भूमिका सराहनीय रही हैं।
संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक रमण कुमार वर्मा ने कहा कि वर्ष 2015 से लगातार हमारा संस्था समाज के प्रतिभा को तराशने व सवारने का काम बखूबी निभाया है। वहीं ग्राम पंचायत राज सैफगंज के मुखिया दिलीप कुमार पासवान एवं सभी सम्मानित वार्ड सदस्य ने बच्चों का परिणाम सुनकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं कोचिंग के संस्थापक सनोज को बच्चों के लिए उत्तम प्लेटफार्म देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। साथ ही संस्थान के सभी शिक्षकों का लगन और कठोर परिश्रम के लिए आभार प्रकट करता हूँ। वहीं संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक वेदानन्द मंडल, रमण वर्मा, सुमन वर्मा, पल्लव सिंह, सनोज दास, शिक्षिका प्रेमलता, अंशु, साक्षी ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को बधाई दी।
Comments are closed.