Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बीएन मंडल विवि के बजट में छात्र हित की हुई अनदेखी- माया

- Sponsored -

बीएन मंडल विवि के 1500 करोड़ के बजट को मात्र 5 मिनट में पारित कर देना हास्यास्पद है. बजट में शिक्षकहित, पेंशनहित, प्रमोशन, डिमोशन की बात तो हुई लेकिन छात्र हित के मुद्दे पर किसी ने मुँह नहीं खोला .उपरोक्त बातें मधेपुरा यूथ एसोसिएसन के अध्यक्ष राहुल यादव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है.

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि बजट मिला जुला है और बजट में सिर्फ नार्थ कैम्पस की चर्चा है जो स्वागत योग्य है लेकिन नार्थ कैम्पस में विवि के कुल छात्र का 2प्रतिशत भी छात्र नहीं है .वहीं बजट में कॉलेज के छात्र/छात्राओं के सुरक्षा,प्रोयगशाला को शुचारु रूप से चलाने, पुस्तकालयों की व्यवस्था ठीक करने,छात्रों की उपस्थिति की बात नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.बजट में ये भी नहीं दर्शाया गया निर्धन छात्र कोष में कितनी राशि जमा है और अभी तक कितने छात्रों को लाभ मिला है. वि वि प्रशासन शोध की बात कहीं नहीं किये .यहाँ के छात्रों के हित में रोजगारपरक शोध सेंटर खोलने की बात की जाने की आशा थी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.जब दुनिया चाँद पर घर बनाने की बात कर रही है तब विवि MCA, MBA, MED, BLIS कोर्स खोलने की बात कर रही है.

विवि को अभी तक नैक  से मान्यता नहीं मिला है .दो  चार कॉलेज को छोड़ दें तो नैक का काम भी जीरो है.विवि के कुलपति द्वारा नदी संरक्षण के विषय को उठाना स्वागत योग्य है लेकिन भूगोल विभाग को इसमें शोध के लिए आदेश देना भी जरूरी है.सीनेट सदस्य मनीषा रंजन ने स्पोर्ट्स की बात उठाई साथ ही इसके लिए ट्रेंनिग कॉलेज की बात स्वागत योग्य है .सीनेट सदस्य डॉ नरेश कुमार द्वारा थाना खोलना स्वागत योग्य है लेकिन कॉलेज में भी पुलिस प्रहरी की आवश्यकता है ये भी  खुले.विवि प्रशासन को ये भी बताना चाहिए कि परीक्षा विभाग में कितने छात्र लांग गेप और पेंडिंग की समस्या से जूझ रहे हैं .प्रॉक्टर ने खुलेआम प्राचार्य को पीटा लेकिन कोई करवाई नहीं हुई.15सो करोड़ के बजट में छात्र हित की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है .

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...