अन्ना यादव ,पॉलिटिकल डेस्क @ कोसी टाइम्स.
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमां,फिर भी कम निकले!
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद व जदयू से भागकर भाजपा में शामिल हुए कोसी के कई राजनीतिक महारथियों की हालत सांप-छछूंदर वाली हो गयी है.टिकट की चाह व अच्छे दिन की आस में फूल की सुगंध लेने के लिए नाक धरा ही था कि आलाकमान ने फूल ही दूसरे के हाथ में थमा दिया.अब बेचारे कहते घूमेंगे कि हम टिकट के लिए बल्कि जंगलराज-2 की वापसी को रोकने के लिए एनडीए के डीएनए का हिस्सा बने हैं.
सहरसा सदर सीट पर भारी भीड़ को देखते हुए भगदंगड़(मांझी माउथ) रोकने की खातिर वर्तमान विधायक आलोक रंजन के टिकट को बरकरार रखा गया है.अभी सहरसा के अन्य सीटों के बारे में कोई घोषणा नहीं हुयी है.लेकिन अब जेल में डीएम हत्याकांड में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के भी सहरसा या कोसी क्षेत्र के ही किसी विधानसभा से भाग्य आजमाने की अटकलें लग रही हैं क्योंकि पहले उनकी पहली पसंद नवीनगर पर भाजपा ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को टिकट दे दिया और अब उनकी दूसरी पसंदीदा सीट बड़हरा में भी आशा देवी को फूल थमा कर लवली के लिए निराशा का माहौल बना दिया है.
मधेपुरा जिले के दो सीटों पर नामों की घोषणा से कई दिनों से राजधानी पटना में डेरा डाले कई महारथियों के सपनें चकनाचूर हो गये होंगे.राजद-जदयू से भागकर भाजपा में पहुंचे जिले के कई नेताओं के लिए अच्छे दिन नहीं आ सकें.मधेपुरा से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार व युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश कुमार टिकट न मिलने से राजनीतिक रूप से बीमार पड़ गये होंगे.अगर राजद नहीं छोड़ते तो अबकी बार उनको मधेपुरा से लालटेन थमाया जा सकता था.लेकिन शायद इसी का नाम राजनीति है कि जहां मिल सकती थी वहां रहे नहीं,जहां गये वहां मिली नहीं ! भाजपा ने मधेपुरा सदर सीट पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विजय कुमार यादव के हाथों में फूल सौंप दिया है.इससे न सिर्फ़ स्वदेश बल्कि मंडल(बीपी मंडल/बीएन मंडल) परिवार के थोक के भाव में भाजपा में शामिल हुए कई झंडाबरदारों को भी मायूसी हाथ लगी होगी.मधेपुरा जिले के बिहांरीगंज से भाजपा ने राजद से भाग कर आये पूर्व मंत्री डॉ.रवीन्द्र चरण यादव को फूल छाप से मैदान मारने की उम्मीदवारी सौंपी है.
सुपौल में निर्मली,पिपरा व छातापुर सीट पर भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि सदर सुपौल सीट पर महागठबंधन के धाकड़ उम्मीदवार व मंत्री विजेंद्र यादव को टक्कर देनेवाले नामों पर माथापच्ची जारी है.सुपौल में ही त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट पर अभी भी भाजपा में संशय की स्थिति बनी हुयी है.भाजपा ने निर्मली से फूल की कली को खिलाने की खातिर राम कुमार राय के हाथों में उम्मीदवारी सौंपी है.पिपरा से पूर्व सांसद व जदयू से भाजपा में आये विश्वमोहन कुमार को पार्टी ने राजनीतिक खाजा का मचा चखने का अवसर दिया है.वहीं छातापुर के राजनीतिक धूप में फूल को कुम्हलाने से बचाने की खातिर भाजपा ने जदयू के निलंबित विधायक व जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन के शागिर्द रहे नीरज सिंह बबलू को पार्टी का टिकट सौंप दिया है.पिपरा से अपना पत्ता फीट करने के बाद विश्वमोहन ने त्रिवेणीगंज सीट पर भी बीबी सुजाता के लिए अपना जुगारू माथा भिड़ा दिया है,लेकिन पार्टी के इतने पिघलने के आसार कम ही हैं.
Comments are closed.