Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

भारत सरकर द्वारा नेपाल में 56 उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुनःनिर्माण में किया जायेगा सहयोग

- Sponsored -

राजेश शर्मा/जोगबनी,अररिया/ भारतीय राजदूतावास के द्वारा नेपाल सरकार के शिक्षा मन्त्रालय अन्तर्गत केन्द्रीय आयोजना कार्यान्वयन इकाई को नेपाल में भूकम्प पश्चात विद्यालयों का पुनर्निर्माण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के द्वारा 2.95 अरब नेपाली आर्थिक सहयोग का समझौता किया गया है जिसमे क्षतिग्रस्त विद्यालयों का पुनःनिर्माण कराया जाएगा जिसके अंतर्गत भारतीय राजदूतावास काठमांडू के द्वारा नेपाल सरकार के शिक्षा मन्त्रालय अन्तर्गत केन्द्रीयआयोजना कार्यान्वयन इकाई के साथ सात सम्झौता पत्र सोमवार को हस्ताक्षर किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उक्त समझौता अनुसार नेपाल के गोरखा, नुवाकोट, धादिंग , दोलखा, काभ्रेपलाचोक, रामेछाप और सिन्धुपाल्चोक जिला के 56 उच्चमाध्यमिक विद्यालय के पुनःनिर्माण कराया जायेगा।  जिसका निर्माण कार्य नेपाल सरकार के द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरुप पुनः निर्माण कराया जाएगा जिसमे विद्यालय पूर्वाधार में शैक्षिक भवन, कक्षा, फर्निचर और छात्र तथा छात्रा के लिए सफाइ की सुविधा रहेगी । भूकम्प प्रतिरोधी संरचना पुनर्निर्माण के क्षेत्र में भारत का प्रमुख संस्थान केन्द्रीय भवन अनुसन्धान संस्थान के द्वारा इन विद्यालयों के पुनःनिर्माण के लिये तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा ।

भूकम्प पश्चात पुनर्निर्माण परियोजना सहित नेपाल के सामाजिक–आर्थिक विकास के लिए नेपाल सरकार व इसके निकायों के साथ सहकार्य को निरन्तरता देने के लिए भारत सरकार ने प्रतिबद्धता जाहिर किया ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.