Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

भागलपुर :बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम मिश्रीत युगल में उपविजेता

- Sponsored -

पुष्पराज कुमार

विज्ञापन

विज्ञापन

कोशी टाइम्स@नवगछिया,भागलपुर

बेलमपल्ली (तेलंगाना) में खेली जा रही 62वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के मणि वणन व मधु शालिनी की जोड़ी ने बिहार के निशांत कुमार सिंह व वंदना कुमारी की जोड़ी को 35-24,36-34 से हराया।बिहार की जोड़ी को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप में बिहार की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले निशांत कुमार सिंह व वंदना कुमारी को “सर्वश्रेष्ठ उदयमान खिलाड़ी” खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। बालक वर्ग के युगल मुकाबले में बिहार के प्रभात राणा व रवि रंजन की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।चैंपियनशिप के बालक वर्ग के फाइव्स(टीम)मुकाबले में बिहार ने मेजबान तेलंगाना को 35-33,36-34 से पराजित कर पाँचवां स्थान प्राप्त किया।जबकि बालिका वर्ग में बिहार ने छतीसगढ़ को 35-27,35-24 से पराजित कर छठा स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग में बिहार की ओर से राजा,सुधांशु,आकाश,राजन,विशाल,मुकेश ने एवं बालिका वर्ग में ज्योति,किरण,युक्ता रानी,शारदामणि, सीमा,तुलसी,आर्या सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।टीम को जीत दिलाने में प्रशिक्षक विकाश कुमार व प्रबंधक सागरिका वत्स की सराहनीय भूमिका रही।यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.