Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बेगूसराय जिला सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी का चयन

- Sponsored -

 

आशीष भूषण 

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी टाइम्स@बेगूसराय

कबड्डी खेल की नर्सरी बेगूसराय के सब जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों ने एक बार फिर बेगूसराय जिले का नाम रौशन करने हेतु खिलाड़ियों ने कमर कस लिया है ।खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण के साथ 17 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बेहतर खेल के आधार पर बेगूसराय बालक बालिका टीम का चयन महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में प्रांगण में किया गया ।

बेगूसराय जिला सब जूनियर बालक टीम में उत्तम, विकास, अनिकेत, मोनू, आलोक, निशांत, गुलशन, मंजीत, अंकित, अमन रंजन ,हर्ष राज, आरिफ हुसैन जबकि सब जूनियर बालिका टीम में प्राची, सुमन, विभा, कादम्बरी, श्वेता, आरती, रिया, नेहा, लाडली, छोटी, मनीषा, प्रीति का चयन किया गया ।बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संबंद्ध कल्ब मटिहानी, बरौनी, शोकहारा, पपरौर, अमरपुर सहित अन्य कल्ब के बालक बालिका खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया ।बेहतर खेल व राष्ट्रीय कबड्डी के खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों का चयन किया ।चयन समिति में पवन कुमार, नंदन कुमार, लिलाम्बुज, मुकेश कुमार मधुकर, अमरेश कुमार, रूपम कुमारी के द्वारा किया गया ।ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने किया ।बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि आगामी 16 से 18 सितम्बर को पूणिॅया में आयोजित 17 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित टीम 15 सितम्बर को रवाना होंगी ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.