Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

लोगों के बुढ़ापे का साथी बन रहा है मधेपुरा का ये बौआ ,खूब कर रहे हैं मदद

- Sponsored -

मधेपुरा

कोरोना के बढ़ते संक्रमन से आज पूरा विश्व तबाह है .भारत में अब तक कोरोना से पीड़ित करीब नब्बे लोगों की जाने चले गयी है और सैकड़ो अस्पताल में भर्ती है.वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने हेतु सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन लागू है . बिहार में लॉक डाउन के चलते मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार के लोगों में खासे परेशनी का सामना करना पर रहा है.मधेपुरा में लॉक डाउन से मजदूर वर्ग और डेली बेस पर काम कर कमाने खाने वाले लोगों के सामने इस दौरान भोजन का बड़ा संकट आ गया है जिसे मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सह युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव दूर कर रहे है.श्री बौआ लॉक डाउन लागू होने के बाद पुरे परिवार के साथ मिल लोगों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था में जुटे है.

इस समय नप अध्यक्ष का घर ही आमलोगों का आसरा बन गया है जहाँ लोगों के लिए फ़ूड पैकेट तैयार हो रहे हैं और लोगों में बांटे जा रहे है.पैकेट तैयार कर रही पूर्व नप अध्यक्षा सृजना सिद्धि बताती है कि ये घड़ी विकट है.ये परिस्थिति न केवल बहुत खराब है बल्कि जानलेवा है.ये वक्त सबों का एक दुसरे के साथ खड़े होने का है इसलिए हमलोग सपरिवार अपने समाज के लोगों के लिए दिन रात लगे हुए है.आज हमारे भाई बन्धु के साथ परेशानी आया है तो हम सब मिलकर झेलेंगे जब तक जान तब तक लोगों का सहायता करती रहूंगी .भोजन का मुख्य समस्या है तो किसी को भी भूखे नही सोने दिया जायेगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

आवास पर राहत सामग्री लेने आये लोगों में से एक ने बताया कि लॉक डाउन लागू होने से काम करने कहीं नही निकल पा रहा हूँ ऐसे में इस बुढापा का सहारा चेयरमेन बौआ ही है.कहा लॉक डाउन के लागू होने के बाद एक दो दिन तो घर में खाना था तो चला लेकिन अब नही चलने लगा तो सीधे यहाँ पहुँच गया जहाँ बौआ जी ने खाना भी खिला दिया है और घर के लिए भी राशन दे दिया है.पैकेट तैयार कर रहे समाजसेवी पिंटू यादव ने कहा कि राशन किट में लोगों के लिए हर जरूरत की सामान दी जा रहे है जिससे किन्ही को भी किसी भी तरीके स न परेशानी हो और न ही किसी भी तरह के सामानों की कमी हो.

इस दौरान फ़ूड पैकेट तैयार कर रहे खुद नप अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में अगर लोगों का सहयोग उनका बौआ नही कर पाया तो फिर किसलिए हमे लोगों ने अध्यक्ष के कुर्सी पर बैठाया ,ये विकट परिस्थिति है देश के साथ खड़े होने के ऐसे में जो हमारा फर्ज है वो बिलकुल करता रहूंगा.क्षेत्र में किसी को भी भूखे सोने नही दिया जायेगा.कहा युवा क्रांति फाउंडेशन के साथी भी लगातार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों में भोजन और राशन बांट रहे है फिर भी अगर कोई छुट रहे हो तो तुरंत हमतक जानकारी दे उसे तुरंत भोजन और राशन प्रदान की जाएगी.कहा इस समय सरकार ने जो घोषणा किया है वो भी लोगों को मिलेगा ही लेकिन तुरंत एक ही दिन में वो सरकार द्वारा दी जाने वाली राशी तो नही मिलेगी इसलिए हमलोगों ने लोगों का सेवा जारी कर रखा है.

आवास पर राशन और भोजन ले रहे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होता दिखा .पुरे परिसर में दो मित्र की दुरी पर गोल घेरा लगा दिया गया है जहाँ लोग अपने गोले में बैठ कर अपनी बारी का इन्तजार करते है और भोजन कर राशन ले अपने घर को जाते है.राशन दिए जाने से पूर्व लोगों को सेनेटाइजर से हाथ सेनेटाइज करवाया जाता है फिर ही राशन दिया जाता है. श्री बौआ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी में हर कोई अपना ख्याल रखे.लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करे .बिना अति आवश्यक जरूरत के घर से न निकले.उन्होंने कहा सभी  लोग अपने हाथों को हर आधे घंटे पर हाथ को साबुन से धोये और चेहरा ,आंख ,नाक आदि के छूने से परहेज करे .

 

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...