दिवाकर पासवान@फारबिसगंज
फारबिसगंज : श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने रामनवमी के अवसर पर सभी को बधाई दी है। प्रदीप ने कहा कि हम हर वर्ष धूमधाम से रामनवमी मनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण रामनवमी में धूमधाम नहीं हो पाया लेकिन सभी रामप्रेमी भक्त अपने घरों में 11 दीप जलाकर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और भारत को कोरोना से बचाने का मन्नत मांगा है। अध्यक्ष ने कहा कि रथयात्रा भी रद्द करना पड़ा लेकिन प्रतिमा बनी है तो लॉकडाउन खुलने के बाद पंडितों से सलाह लेकर इसके बारे में कुछ कहा जायेगा। अध्यक्ष प्रदीप रथयात्रा निकलने वाले स्थान श्री राम जानकी मंदिर गोदना ठाकुरबाड़ी में पूजा करने के बाद महंत सुरेश मिश्र उर्फ भूलन बाबा से आशीर्वाद लिया और लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष प्रदीप ने रथयात्रा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि रथयात्रा की सफलता को लेकर स्थानीय युवाओं की मेहनत लाजवाब थी और इनकी जितनी प्रसंसा की जाय कम है।
Comments are closed.