अररिया : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित
अररिया/जिला पदाधिकारी,श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय तैयारी से संबंधित बैठक आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री द्वारा शिमला से 13 योजनाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजन को संबोधित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर एवं जिले के सभी प्रखंडों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री योजनाओं से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं से संबंधित लगभग 10 लाभार्थियों से वार्तालाप किया जाएगा। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दस लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.