Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अररिया : जन्मतिथि में फेरबदल सहित अन्य कारणों के बावजूद नरपतगंज के सोनापुर में हुआ सेविका पद पर चयन,कोर्ट में दायर हुआ अपील

- Sponsored -

 

विज्ञापन

विज्ञापन

मिसबाहुल इस्लाम@ कोसी टाइम्स, फारबिसगंज

अररिया : जिले में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
चयन की प्रक्रिया में नियमों को ताक पर रखकर सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओ ने मनमाना रवैया अपनाते हुए अपने चहेते उम्मीदवार को चयन पत्र सौंप दिया गया जिसकी
परत दर परत अब पोल खुलने लगी है । ताजा मामला नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत में सामने आया है जहाँ सोनापुर अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में सेविका पद पर चयन से जुड़ी ऐसी ही शिकायत सामने आई है ।सोनापुर वार्ड संख्या 8 में सेविका पद पर कुमारी कंचन पति प्रवीर कुमार भगत के चयन में अनियमितता की शिकायत को लेकर सेविका पद की अभ्यार्थी रानी कुमारी पति राकेश ठाकुर ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कोर्ट में अपील दायर की है।
दायर अपील में कहा गया है कि वार्ड में सेविका पद पर चयन के लिए तैयार मेघा सूची में रानी कुमारी का नाम दूसरे नंबर पर दर्ज था लेकिन निर्धारित उम्र 40 वर्ष से अधिक होने के बाद भी क्रम संख्या 1 किया भारतीय कुमारी कंचन का चयन उक्त पद पर किया गया है।
सेविका के चयन के को लेकर बीते 17 व 24 दिसंबर 2018 को वार्ड में आम सभा आयोजित की गई इसमें कंचन कुमारी के दोहरे जन्म तिथि शैक्षणिक प्रमाण पत्र व दूसरे पंचायत से सरकारी योजना का लाभ उठाने के कारण हुए हंगामे के कारण रद्द कर देना पड़ा । जहाँ कुमारी कंचन के आवेदन के समय समर्पित एक ही आधार संख्या मैं दो अलग-अलग सत्यापित जन्मतिथि दर्ज है, अपील में कहा गया कि अभ्यार्थी कंचन भगत के पति द्वारा सोनापुर वार्ड नंबर 12 से इंदिरा आवास का लाभ प्राप्त किया है इतना ही नहीं सोनापुर पंचायत के ही वार्ड संख्या 8 में आवेदिका का नाम इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में भी दर्ज है साथ ही जोगबनी एचपी गैस एजेंसी से पति प्रवीर कुमार भगत के नाम से जारी कनेक्शन में दर्ज उनका पता गांव लहसन गंज पोस्ट खवासपुर थाना फारबिसगंज जिला अररिया दर्ज है ।
अपीलकर्ता बताया कि चयन 10 जुलाई 2019 को एसडीओ फारबिसगंज की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने कुमारी कंचन के चयन पर आपत्ती किया इसके बावजूद महिला पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ की मिलीभगत से सेविका पद कुमारी कंचन को सौंप देने की शिकायत दायर में अपील की गई है
वही शिकायतकर्ता रानी कुमारी ने यह भी आरोप लगाया क्योंकि आवेदन के साथ संलग्न उनका ओरिजिनल आधार कार्ड जिसमें उनकी जन्मतिथि 5-4-1977 दर्ज था को कार्यालय की मिलीभगत से धनबल के जोर से एक दूसरे आधार कार्ड जिसमें कि द डेट ऑफ बर्थ 15 अगस्त 1981 से बदल दिया। शिकायतकर्ता रानी कुमारी ने दावा किया कि कुमारी कंचन के आधार कार्ड की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो यह साबित हो जाएगा कि इन्होंने अपने पहले आधार कार्ड से दूसरे आधार कार्ड को बदला है
साथ ही आवेदिका कुमारी कंचन के पास दो तरह का दस्तावेज उपलब्ध है जिसमें की एक जन्म तिथि 5-4-1977 को सत्यापित करता है तथा दूसरा 15-8-1981 को सत्यापित करता है जो कि गलत है

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.