मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश ने बताया कि शुक्रवार को बिहार बंद की घोषणा के कारण स्नातक पार्ट टू, बीसीए, बीबीए सहित सभी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा अब 31 जनवरी को होगी।

विज्ञापन
बता दें कि परीक्षार्थियों के समर्थन में छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। इस आंदोलन को महागठबंधन की तमाम पार्टियों ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
इसी के मद्देनजर बीएनएमयू प्रशासन ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।