ओम प्रकाश ,कोसी टाइम्स @ सुपौल.
सुपौल की सांसद रंजीता रंजन ने शुक्रवार को परमानंदपुर के मारे गये मुखिया युसूफ के परिजनों से मिलकर उन्हें सात्वना दी. उन्होंने मुखिया की पत्नी व परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. पीड़ित परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए उन्होंने कहा कि दु:ख के इस घड़ी में पूरी पार्टी उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है. अपहरण, हत्या व लूट की बढ़ती घटनाओं से जनता में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. सांसद ने कहा कि पुलिस-प्रशासन को पूर्व में सूचना देने के बाद भी प्रशासन की उदासीनता संदेह पैदा करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ साथ जिला प्रशासन से भी मुखिया हत्याकाड का जल्द पर्दाफाश करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि अगर हत्यारे जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो आन्दोलन चलाया जायेगा. उन्होंने मुखिया के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए उन्हें जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी उसके लिए वो हरदम तैयार हैं. उन्होंने लोगों से शाति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिमल कुमार यादव, सूर्यनारायण यादव, प्रो. रमेश प्रसाद यादव, शशि सिंह, लाल मुखिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
Comments are closed.