सौरभ कुमार
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
केंद्र सरकार ने मधेपुरा के राजद से निलंबित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. गृह मंत्रालय से जारी अधिसूचना की प्रति चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी बिहार को भेज कर इसकी सूचना दी गयी है. पत्र में बिहार सरकार से कहा गया है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता, अपराधियों, सीपीआई (माओवादी) तथा आनेवाले विधानसभा चुनाव के खतरे के मद्देनजर उन्हें तुरंत वाई श्रेणी की सुरक्षा से कवर किया जाय.
सांसद पप्पू यादव के प्रेस प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने बताया कि उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा उनके जीवन पर बढ़ रहे खतरे को लेकर दी गयी है. केंद्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिस्पर्धा, आपराधिक वारदात और माओवादी हमलों की आशंका को देखते हुए उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की है.वहीं राजद से जुड़े नेताओं ने इसे बीजेपी का चुनावी ढ़ोंग बताया है.
Comments are closed.