स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा .
पिछले दिनों किशनगंज में पुलिस पिटाई से छात्र सिंकु भारद्वाज के हुए मौत तथा बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए आज बिहार बंद का खासा असर मधेपुरा में देखा गया .
पुरे शहर को बंद करवाने को लेकर जन अधिकार पार्टी तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता व् कार्यकर्ता चौकस दिखे.दोनों पार्टी के समर्थको ने बस स्टैंड,भूपेंद्र चौक,शुभाष चौक,कर्पूरी चौक,बी एन एम यू चौक आदि स्थानों पर सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया.
दोनों पार्टी के कार्यकर्त्ता व् सदस्यों ने शहर के सभी मुख्य मार्ग के साथ-साथ ट्रेनों के आवागमन को भी घंटो बाधित रखा .आज के बिहार बंद के बारे में दोनों पार्टी के नेताओं का कहना है की पुरे बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध का ग्राफ काफी बढ़ चूका है .लालू यादव व् नितीश कुमार आपस में गठबंधन करके बिहार में अपराध को बढ़ावा दे रहे है .
बंद समर्थकों में मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल,डॉo अशोक यादव,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोo अलाउद्दीन एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोo शौकत अली सहित सैकड़ो नेता,कार्यकर्ता,युवा व् छात्र शामिल थे .
Comments are closed.