Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

गायत्री परिवार ने किया युवा सम्मलेन का आयोजन

- Sponsored -

स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा .

गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आज स्थानिय गौशाला परिसर स्थित कृष्ण मंदिर में युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया.इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के जोनल प्रभारी डॉo अरुण कुमार जयसवाल ने कहा की मानव सकारात्मक चिंतन से अपना सर्वागीण व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है.उन्होंने कहा की प्रार्थना ,प्राणायाम व ध्यान प्रकृति का सबसे बड़ा औषधि है.

विज्ञापन

विज्ञापन

गायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग पटना से आये मनीष कुमार (युथ मोटिवेटर) ने सम्मलेन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की समय,सेहत और समंध तीनो का आपस में सामंजस बनाये रखे .अगर इन तीनो को संभालकर नहीं रख पाते है तो आप अपने कार्य में सफल नहीं हो सकते.

इस अवसर पर कार्यक्रम के सयोंजक ललन कुमार सिंह ,डॉo दीनानाथ मेहता,चैतन्य कुमार वर्मा ,रमेश चंद्र भगत,वीरेंद्र यादव,नारायण साहनी,दयानंद यादव,परमेश्वरी यादव,राकेश भरती समेत सैकड़ो युवा व गायत्री परिवार के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...