दिवाकर पासवान @ फारबिसगंज
फारबिसगंज -करोना वाइरस के संक्रमण से बचने के लिये 21 दिनों तक लॉक डाऊन किया गया है,जिससे सभी स्कुल व कोचिंग संस्थान बन्द रहने के कारन छात्र एवं छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही थी,लेकिन इक़रा कोचिंग सेंटर के निदेशक शफी अफजल ने बताया की सभी बच्चे पूरी समझदारी के साथ लॉक डाऊन का पालन कर रहे हैं,शफी अफजल ने बताया की अगर लॉक डाऊन के कारन किसी भी तरह की परेशानी उठानी पड़े तो हमसबको मिलकर इस परेशानी को झेलना चाहिये ताकि हम करोना से जीत हासिल कर सके बच्चों के घर पे पढ़ाई करने के दौरान जो भी परेशानी हो रही है,गणित और अन्य विषयों में वो उनको विडियो कॉल और मोबाइल के द्वारा हर प्रश्न को हल कर रहें हैं।
वही शफी अफजल ने सभी बच्चों को लॉक डाऊन का पालन करने और घर में ही रहने का सलाह दिया।
संस्थान के छात्रों मे कुछ जिसमें बड़ा शिवालय रोड निवासी अजय चौरसिया ने कहा की हम सब मिलकर लॉक डाऊन का पालन कर रहे हैं, कोरोना नामक भयावह बिमारी से निजात पाने के लिये लॉक डाऊन का पालन करना बेहद जरूरी है जो भी बच्चे घर में ही पढ़ाई कर रहे हैं और बच्चों को कुछ समझना होता है तो शफी अफजल सर उनकी मदद करते हैं।वहीं हवाई फील्ड निवासी नवीन कुमार कंठ की पुत्री दीप श्री क्लास 10वीं की छात्रा बताती है की जबसे लॉक डाऊन हुआ है,मैं घर में रूटीन के मोताबिक पढ्ती हुँ,और मुझे जब भी किसी विषय में कोई प्रोब्लम आती है तो सर से हैल्प लेती हुँ,फिर जो कुछ भी समय मिलता है घर मम्मी की हैल्प करती हुँ।हम सबको समय का सही इस्तमाल करना चाहिये और लॉक डाऊन का पालन करना चाहिये।लॉक डाऊन के वजह से काफी परेशानी तो हो रही है लेकिन यही एक तरीका है जिससे हमलोग फोलोव कर के अपने आपको और अपने परिवार को बचा सकते हैं।
Comments are closed.