Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

दो करोड़ मजबूत ईट से बना है मेडिकल कॉलेज का विशाल भवन ,पढ़िए पूरा डिटेल यहाँ …

- Sponsored -

प्रशांत कुमार

मधेपुरा

बिहार के सबसे उम्दा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल मधेपुरा का इंफ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड बेस्ड है जिसे भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने भी सराहा है और स्वीकृति दिया है. इस विशाल परिसर में भवन सहित हर तरफ से करीब दो करोड़ मजबूत ईट लगा है.जानकारों की माने तो ईट की संख्या घटेगी नही बल्कि बढ़ ही सकती है.करीब आठ सौ करोड़ की लागत से बनकर  तैयार यह मेडिकल कॉलेज उद्घाटन को तैयार है.हर तरफ फुल और रंगीन गुब्बारे के सज धज से समूचे परिसर में उत्सवी माहौल है.

विज्ञापन

विज्ञापन

इसे बनाने वाले कंपनी की माने तो यह मेडिकल कॉलेज अब तक का सबसे आधुनिकतम है.अगर इस पुरे इमारत को खड़े  करने में लगे श्रम दिवस की बात करे तो वो करीब 15 लाख दिवस है जो एक बड़ा इतिहास है.शिलान्यास के बाद कई बार काम बंद ओर शुरू होता रहा फिर लगातार पञ्च वर्ष की लम्बी समय अवधि इस निर्माण कार्य में लगी है.

भवन निर्माण कर रहे कंपनी के एक एक्सपर्ट ने बताया कि जितना स्टील इस बिल्डिंग को बनाने में धरती के अंदर लगाया गया है उतना में एक अच्छा  फर्स्ट क्लास भवन निर्माण हो जायेगा.अगर कुल लागत स्टील की बात किया जाय तो वो है 26500 मीट्रिक टन जो अब तक सूबे के किसी भी भवन में लगने वाले स्टील का सबसे ज्यादा है.अगर बात मजदूर की किया जाय तो औसतन 805 मजदूर हर दिन दिन रात एक कर अपना बेहतर देने का कोशिश किया जिसके बाद आज यह इमारत बिहार को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार है.

आठ सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में करीब आठ सौ पांच मजदूर हर दिन पांच वर्ष की अवधि तक कार्य किया है जिसके एवज में मजदूरो को करीब पचास करोड़ की राशी उनको मेहनताना के रूप में दिया गया है.हर आधुनिक सुविधाओ से लैस इस मेडिकल कॉलेज में अभी भी हर एक छोटे से बड़े बिंदु पर कार्य किया जा रहा है.आज शनिवार को 2 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे .

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.