Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

फारबिसगंज में जाप ने नोडल ऑफिसर को बनाया बंधक

- Sponsored -

राजा वर्मा@फारबिसगंज 

विज्ञापन

विज्ञापन

फारबिसगंज  अररिया।
बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीएड सत्र 2018 20 के छात्रों के साथ मिलकर बीएड प्रभाग के नोडल ऑफिसर सुरेश नायक को 5 घंटे तक बनाया बंधक। इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश महासचिव कुणाल आनंद और जिला प्रवक्ता रमन झा ने संयुक्त रूप से किया।
छात्रों का आरोप था कि सत्र 2018 में नामांकन लेते समय कोई भी फीस निर्धारित नहीं थी उनसे 50 हजार ली गई और फिर हाईकोर्ट का एक आदेश आया की कॉलेज की फीस डेढ़ लाख रुपए किया। इस दौरान छात्रों ने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो रखा जिसमें पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी और डीएसडब्ल्यू यह बोलते हुए दिख रहे हैं कि फारबिसगंज कॉलेज की फीस 1 लाख होगी।
आगे छात्रों ने हंगामा करते हुए लगभग 5 घंटे नोडल ऑफिसर को बंधक बनाए रखा और उसके बाद छात्र नेताओं ने यह आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगाया कि कॉलेज प्रशासन  हम छात्रों को गुंडा समझती है और बार-बार कॉलेज में आंदोलन करने पर पुलिस प्रशासन को बुलाया जाता है। इस पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि आगे से कभी भी कॉलेज में पुलिस प्रशासन नहीं आनी चाहिए क्योंकि हम छात्र हित की बात करते हैं ना कि कोई अपराध करते हैं।
मौके पर मौजूद छात्रों ने कुलपति के नाम का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा और कॉलेज से यह आश्वासन मिला की 22 तारीख को यह आवेदन यूनिवर्सिटी भेज दी जाएगी।
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को यह अल्टीमेटम भी दिया है अगर 25 तारीख तक मामले का  कोई भी निष्पादन नहीं होता है तो जन अधिकार छात्र परिषद कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करेगी।
मौके पर जाप छात्र के प्रखंड महासचिव अभिषेक देव, जिला कोषाध्यक्ष राजा चौधरी के साथ छात्रों में रामनारायण भारती, सौरव रॉय , आमिर , मनीष कुमार, रवि, आलम , तरुण कुमार , राजेश वत्स अर्चना कुमारी , अर्चना कुमारी , रिया राज , बबली , स्वाति झा उपस्थित रही।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.