सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी एवं संचालन सचिव रोशन सिंह धोनी ने किया. इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई ऊर्जा का संचार होता है एवं बच्चे जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करते हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल यदि जदयू नेता अंजुम हुसैन ने कहा कि किसी काम को दिल से करने से निश्चित सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां भी पीटी ऊषा जैसी प्रतिभा संपन्न खिलाड़ी हो इनकी वे कामना करते हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास होता है.
भाजपा युवा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू ने कहा कि एथलेटिक्स सभी खेलों में सर्वोपरि है इसमें कैरियर है. उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि एथलेटिक्स खेल से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग के दो सौ मीटर बालक दौड़ में गौरव कुमार प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, रंजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जबकि बालिका में प्राची प्रिया प्रथम, सुमन कुमारी द्वितीय एवं अनिशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 16 दो सौ मीटर बालक दौड़ में आदित्य अमर प्रथम, जितेंद्र कुमार द्वितीय एवं राजीव कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-19 दो सौ मीटर बालक दौड़ में चंदन कुमार पासवान प्रथम, रमन कुमार द्वितीय एवं श्रीराम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के सभी सफल खिलाड़ियों को पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, अंजुम हुसैन, अर्जुन चौधरी, विजय गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, नंदन कुमार, संजीव सिंह, संजीव राय, अंशु मिश्रा, रंजन यादव, राणा रंजन सिंह, धर्मेंद्र सिंह नयन, सैयद शमी अहमद, विप्लव रंजन ने सम्मानित किया. इस मौके पर दिनेश कुमार पिंटू, नसीम आलम, रूपेश कामत, प्रमोद झा, अभय कुमार, भास्कर सिंह, संजय सिंह, आशुतोष चौधरी, हरेंद्र साह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समारोह के अंत में संयुक्त सचिव श्री आमद के द्वारा झंडा अवतरण किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी को एसोसिएशन का झंडा सौंप कर मंगल कामना किया.
Comments are closed.