Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सहरसा:रणधीर वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये टीम का हुआ चयन, मधेपुरा में कल से होगा मैच

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स@सहरसा
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा मधेपुरा में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चयनित 15 सदस्य खिलाड़ियों की सूची घोषित कर दिया गया है. जिला क्रिकेट संघ सचिव बादल कुमार ने बताया कि पटेल मैदान में पिछले वर्ष आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर 33 खिलाड़ियों का चयन सुपर लीग के लिए किया गया था.

विज्ञापन

विज्ञापन

सुपर लीग के लिये चयनित सभी खिलाड़ियों को तीन टीमों में विभाजित कर एक दिवसीय एवं दो दिवसीय मैच के द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 20 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिये किया गया था. तीन सदस्य चयनकर्ताओं में जिले के पूर्व खिलाड़ी निलेन्दु झा, राजीव झा एवं असफहान खान ने अंडर-19 टीम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि टीम में कप्तान अनंत कुमार मिश्रा, उपकप्तान अनिकेत कुमार के अलावे मो आफताब, मो हामिद, पियूष पंचाल, अनिकेत राज, न्यूटन कुमार, सिकंदर शेख, राजहंस कुमार, आशीष कुमार चौधरी, विक्की कुमार, ऋतुराज, मो शाहिद जावेद, आलोक कुमार एवं उत्तम कुमार झा को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि टीम के कोच सह मैनेजर निलेन्दु झा होंगे. जिला का पहला मैच बुधवार को दरभंगा के विरुद्ध खेला जाएगा. इस मौके पर संघ उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी विश्वनाथ कुमार, दिनेश कुमार सिंह पिंटू, पंकज कुमार ठाकुर, कुणाल चौधरी, राज किशोर चौधरी, अशफाक खान, पुरुषोत्तम कुमार, उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ मैच जीतने की शुभकामना दी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.