Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

तमाम अटकलों, चुनौतियों और तेजस्वी यादव के धमकी के बाद भी आखिरकार पप्पू यादव ने मधेपुरा लोकसभा से अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई ।

- Sponsored -

रविकांत कुमार 

कोसी टाइम्स @ मधेपुरा ।

विज्ञापन

विज्ञापन

मधेपुरा में नामांकन के पहले दिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली । तेजस्वी यादव के धमकी के वावजूद भी पप्पू यादव ने अपना नामांकन दाखिल कराया । नामांकन के घण्टों बाद सम्हणालय परिसर से बाहर निकले पप्पू यादव ने की मीडिया से वार्तालाप में कहा मधेपुरा में मुकाबला किसके साथ होगी ये हम कैसे मान लेंगे यहां किसी की चलने वाली नहीं है स्थानीय जनता खुद तय कर चुकी है जात धर्म से ऊपर उठकर स्थानीय सेवक को करेंगे अपना कीमती मतदान,हमने लगातार सेवा किया है जिस कारण जनता हमे सेवा भाव एंव मददगार के नाम पर वोट देंगे ,एक सवाल के जबाब में पप्पू यादव ने कहा कि हमने तो महागठबंधन के साथ मिलकर गठबंधन धर्म निभाने की पुरजोर कोशिस की लेकिन ऊपर के लोगों ने छल किया इसे जनता कतई माफ नहीं करने जा रही है हमारी जीत की जिम्मा मधेपुरा सहरसा और कोसी के लोगों की हाथ मे है।हर हाल में हमारी जीत सुनिश्चित है।

देखिए विडियो

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.