Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सुपौल:आमंत्रण कप के फाइनल मैच जमशेदपुर की टीम विजयी

- Sponsored -

अजय सिंह

कोसी टाइम्स@सुपौल
पिछले एक सप्ताह से चल रहे आमंत्रण कप का फ़ाइनल मैच जिला मुख्यालय के सदर बाजार स्थित गांधी मैदान मे खेला गया। जिस फाइनल मैच में आज जमशेदपुर और मूजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें जमशेदपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 30 ओभर मे कुल 190 रन बनाया ।जबाब मे उतरी मूजफ्फरपुर की टीम 138 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह जमशेदपुर की टीम ने 52 रन से फाइनल मुकाबला जीत कर शील्ड पर कब्जा किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

फाइनल मुकाबला देखने के लिये हज़ारो दर्शको की भीड़ खेल के अंत तक जमी रही, खाश बात ये था दर्शको एवं खिलाड़ियो का मनोरंजन एवं उत्शाह बढ़ाने के लिये मैदान में चियर गर्ल की व्यवस्था की गयी थी, जो चौके छक्के पर नृत्य कर उत्शाह बर्धन करते देखे गये। विजेता टीम को खेल के प्रयोजक राधेश्याम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम यादव द्बारा एक लाख रुपए दिए गये जबकि रनर टीम को 51 हजार रुपए पुरस्कार राशि प्रदान किये गये।

मौके पर मौजूद छतापूर विधायक नीरज बबलू ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की खेल मे हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है,एक टीम की हार और एक कि जीत निश्चित है। इससे किसी टीम को हौसला कम नही करना चाहिये, हो सकता है आज जो टीम हारी है उसे कल सफलता मिले।

मालूम हो कि पिछले 37 वर्ष से सुपौल मे आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है जो दर्शको के मनोरंजन एवं शहर का आकर्षण बना रहता है। इस मौके पर नागेन्द्र नारायण ठाकुर, बिजय शंकर चौधरी, सुमन कुमार चंद, अनंत कुमार भारती, सुब्रतो मुखर्जी, हेमकांत झा, नीरज किशोर प्रसाद, शरद मोहनका, राघवेंद्र झा, बिनय भूषण सिंह, नवीन गुप्ता, अमित मोहनका, ओम प्रकाश यादव, अमित अग्रवाल, अनिल कामत, मणिभूषण सिंह, बंटी मिश्रा, हरिमोहन विश्वास, मनोज कुमार सहित आयोजक समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.