Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सुपौल:मरौना में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

- Sponsored -

शिव शंकर प्रसाद

कोसी टाइम्स@निर्मली,सुपौल

विज्ञापन

विज्ञापन

मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित आर्दश मध्य विद्यालय सरोजा बेला के परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया, तरंग प्रतियोगिता 2018 का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवाजी मंडल ने फीता काटकर किया, इस मौके पर बीईओ श्री यादव ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चो का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है, अगर बच्चे चाहें तो खेल में भी अपना करियर बनाकर नाम रोशन कर सकते हैं,आयोजित प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रंजीत कुमार ,मध्य विद्यालय सरोजावेला, बालिका वर्ग में इरफाना खातून , मध्य विद्यालय कटैया , जबकि 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रविन्द्र कुमार मध्य विद्यालय सरोजा बेला से तथा बालिका वर्ग में सुधा कुमारी मध्य विद्यालय गनौरा परसौनी से चयनित हुई ,इसी तरह 400 मीटर दौड़ में संतोष कुमार मध्य विद्यालय कमरैल से जबकि बालिका वर्ग में सरिता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगरगरहा से चयनित हुई,वहीलंबी कूद प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरैल के छात्र – रवीश कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गनौरा परसौनी के छात्रा रूबी कुमारी प्रथम स्थान पाकर सफल घोषित की गई, बीईओ श्री मंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राओं को चयन जिला स्तर के लिए किया गया।

मौके पर बीआरपी गंगा प्रसाद, मनोज कुमार, रामप्रकाश मंडल, सीआरसीसी विनोद कुमार यादव, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, अमन कुमार, मोहम्मद आतुर रहमान सहित प्रधानाध्यापक में रामबालक यादव, रामकुमार रमन, मनोज रजक, रामकृष्ण मंडल, कुणाल पटेल, राजकुमार यादव, राजकुमार मिश्रा, हीरालाल साह, राजकुमार मंडल व विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.