रविकांत कुमार / रंजीत सुमन
कोसी टाइम्स @ मुरलीगंज, मधेपुरा ।
बी एन मंडल विश्व विद्यालय इंटर पुरुष वॉलीबाल टूर्नामेंट अंतर्गत केपी कॉलेज में तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया ।
टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला सर्व नारायण सिंह महा विद्यालय बनाम केपी महाविद्यालय मुरलीगंज के बीच खेला गया । टॉस जीतकर सहरसा की टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया ।
खेल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने लगातार आक्रामक रुख अपनाते रहे । एक एक पॉइंट दर्शको के धरकने रुक सी जाती और तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे । खेल के पहली पारी में सर्व नारायण सिंह सहरसा ने 25 पाइंट और केपी कालेज मुरलीगंज ने 22 पॉइंट बनाया । दूसरी पारी में सहरसा 25 और मुरलीगंज ने मात्र 16 पॉइंट बना पाए । इस तरह सहरसा के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2.0 से अपने नाम कर विजेता घोषित किये गए । टूर्नामेंट में कुल छ टीमो ने हिस्सा लिया ।
खेल के अंत में पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रो भी सी फारुख अली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी के द्वारा अंग वस्त्र भेट कर अभिनन्दन किया । मौके पर प्रो भिसी ने कहा कि देश की स्थिति ऐसी है कि कोई देश जिसकी जनसंख्या मधेपुरा से भी कम है वो फुटबॉल खेल रहे है और हम जहाँ 70 करोड़ युवा है वहाँ हिंदू मुश्लिम खेल रहे है । ऐसे में कहाँ से होगा विकास । उन्होंने उपस्थित लोगो से आग्रह किया कि अनुशाशन के साथ खेल में हिस्सा ले ।
मुख्य अथिति के द्वारा संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया गया ।
खेल में निर्णायक की भूमिका दुर्गानंद प्रसाद यादव ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका इंदु कुमार ने निभाई । रोमांचक मुकाबले का आँखों देखा हाल मुकेश कुमार ने सुनाया ।
मौके पर विवि खेल सचिव अबुल फज़ल, सह सचिव शंकर मिश्र, डॉ रूपेश कुमार , टीम प्रन्धक राजकुमार यादव, कड़ामा टीम प्रबंधक शेखर झा,
पूर्व पीटीआई विद्यानंद यादव , प्रो नागेंद्र यादव, प्रो मीरा रानी, सलेक्टर विजय कामती, चंद्र शेखर अधिकारी ,हरिप्रसाद यादव, प्रो जनंदन यादव ,प्रो जनार्दन यादव ,प्रो महेंद्र यादव,प्रो कपिलदेव यादव, शैलेंद्र पाठक सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सहित सैकड़ों दर्शक खेल मैदान में मौजूद थे ।
Comments are closed.