तौकीर रजा
कोसी टाइम्स@कटिहार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कटिहार जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम, कटिहार में किया गया, जिसका शहरवासियों ने जमकर मजा लिया।
इस प्रदर्शनी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन एकादश ने 12 ओवर में 109 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार नागरिक एकादश 101 रन ही बना सका। इस प्रकार रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने 9 रन से कटिहार नागरिक एकादश को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
मेच में मैन ऑफ द मैच का खिताब उप विकास आयुक्त अमित पांडे को दिया गया, जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 57 रन जिला प्रशासन की ओर से बनाया।
विजेता जिला प्रशासन एकादश के कैप्टन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, उपकप्तान आरक्षी अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन के साथ साथ SDM नीरज कुमार डीपीआरओ बृजेश कुमार विकल, शंकर शरण, समेली BDO ,कटिहार, के BDO, नगर आयुक्त , DSP हेड क्वार्टर लालबाबू प्रसाद, सोनू कुमार शामिल थे, वहीं नागरिक एकादश की ओर से कप्तान मेयर विजय सिंह, माननीय विधायक तार किशोर प्रसाद, उप मेयर मंजूर खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, वार्ड पार्षद कृष्णा सिंह, पप्पू पासवान, अनूप शर्मा ,राजकुमार गुप्ता, विकी जयसवाल शामिल थे। वहीं अंपायर की भूमिका में राजरतन कमल एवं सुशील कुमार सिंह जबकि स्कोरर में सुनील कुमार राय उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह प्रदर्शनी मैच बहुत ही शानदार ढंग से खेला गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ऊर्जा मिलती है। शरीर का तनाव दूर होता है, इसलिए प्रत्येक माह में इस तरह का आयोजन होना चाहिए।
माननीय विधायक, कटिहार ने इस आयोजन को अच्छी पहल बताते हुए आयोजक जिला प्रशासन को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं जीत की बधाई भी दी।
माननीय मेयर विजय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एकादश की ओर से उप विकास आयुक्त के द्वारा इतना अच्छा खेल लेने के कारण ही नागरिक एकादश को हारना पड़ा l खेल समाप्त होने पर दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया l
Comments are closed.