Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा:बिहारीगंज मे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

- Sponsored -

संतोष कुमार

कोसी टाइम्स@बिहारीगंज,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

यूथ किक्रेट क्लब बिहारीगंज के तत्वावधान में स्थानीय हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में सचिन तेंदुलकर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उदघाटन जदयू युवा प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने कहा कि यूथ क्रिकेट क्लब ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सराहनीय पहल किया है। मधेपुरा जिले के बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं, बस उन्हें निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेल के आयोजन से आपसी प्रेम भाव बढता हैं। खेल युवाओं के लिए पढाई की तरह जरूरी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजन से युवाओं में खेलने की भावना जागृत होती हैं।ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल की अच्छी प्रतिभा हैं। इस मौके पर ग्वालपाड़ा बनाम आलमनगर के बीच मैच का शुभारंभ किया गया। टास जीतकर ग्वालपाड़ा टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए लीग मैच की शुरुआत किया।

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार साह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार गुलटेन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जीवन सिंह उपस्थित थे। मैच में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्लब के कप्तान प्रेमशंकर कुमार, अध्यक्ष बादल सिंह, जसीम खान, मिस्टर खान, रविशंकर कुमार मुन्ना, कलीम खान, साहिद अनवर, मोतीलाल मंडल, रवि कुमार, अमन सिंह एवं अन्य मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। बताते चलें कि बालिका कब्बड्डी 24 जनवरी, प्रशासन बनाम पब्लिक मैच 25 जनवरी एवं फाईनल मैच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को होना निर्धारित हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.