Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा:मुरलीगंज मे चार दिवसीय टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच संपन्न

- Sponsored -

रणजीत कुमार सुमन
कोसी टाइम्स@मुरलीगंज,मधेपुरा

मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखण्ड अन्तर्गत पकिलपार गांव में स्टूडेन्ट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।पिछले दिनों से चल रहे टुनामेंट के फाइनल दिन विजेता टीम पकिलपार बनी।वही टुनामेंट का फाइनल रविवार को वृन्दावन और पकिलपार के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर वृन्दावन टीम के खिलाड़ियों पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 208 रन बनाए। जबाव में पकिलपार टीम के खिलाड़ियों ने 19 ओवर 03 बोल पर 6 विकेट खोकर जीत हासिल किया। फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सागर सिंह को मेन ऑफ द मैच एंव प्रशांत यादव को मेन ऑफ द सीरीज का बुक दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ ने विजेता टीम पकिलपार को ट्राॅफी प्रदान किया। उपविजेता टीम वृन्दावन को समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया ने ट्राॅफी प्रदान किया। मौके पर मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सकारात्मक सोच विकसित होता है।शारीरिक स्फूर्ति बढता है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हो टीम के लिए हार जीत मायने रखते हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के लिए उनका प्रदर्शन ही उनकी पहचान होती है। वहीं विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया ने कहा कि हार गए और जीत एक हीं सिक्के के दो पहलू होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला होती है। जहां खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन करते हैं। टूर्नामेंट में अम्पायर प्रशांत कुमार और सिन्टू कुमार थे , कमेंट्री रविकांत राय और राहुल कुमार ने किया।

मौके पर हरिबल्लभ यादव, महावीर यादव, किशोर, चंदन कुमार , महादेव शर्मा , राहुल कुमार , गुड्डू यादव , बिट्टू कुमार , रंजन कुमार ,रंजीत कुमार , अखिलेश यादव , मिथिलेश कुमार शंकर, किशोर कुमार , कमलेश्वरी मेहता , रणवीर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.