Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:खेल से होता है बच्चों का मानसिक विकास: अब्दुल अहद

- Sponsored -

गौरव ठाकुर 
उदाकिशुनगंज,मधेपुरा 

विज्ञापन

विज्ञापन

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगापुर गांव के मध्य विधालय मैदान पर सोमवार को नजीर उद्दीन क्रिकेट टूर्नामेंट का  शुभारंभ स्थानीय मुखिया अब्दुल अहद एवं पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।मैच का शुभारंभ करते हुए मुखिया अब्दुल अहद ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन प्रिय बनाता है।खेल से बच्चो का मानशिक विकास होता है।ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा उजागर होती है।अब्दुल अहद ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं बस प्रतिभा को आगे बढाने की जरूरत है।यह बच्चें देश के भविष्य है।बच्चों को ग्रामीणों एवं परिजनों का  सहयोग मिले तो छोटे से गांव-कस्बे से निकलकर देश मान-सम्मान बढा सकते हैं।खिलाडियों को निरंतर आगे बढने की सलाह दी।उपस्थित पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव ने कहा खेल सिर्फ मनोरंजन का ही जरिया नहीं इससे बच्चों के अंदर का प्रतिभा भर निकलता है।ज़रूरी नहीं कि बच्चे सिर्फ पढ़कर आगे बढ़े वो खेल को भी अपना करियर बनाकर आगे बढ़ सकते हैं।यहीं बच्चे कल देश के भविष्य बनेंगे।।

उन्होंने कि नजीर उद्दीन प्रखंड के पूर्व में प्रमुख रहे हैं।लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी।
चल रहे मैच की जानकारी मिलने तक पतरघट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाज़ी करते हुए पतरघट की टीम ने 7 विकेट खो कर 186 रन बनाए।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए फुलौत की टीम ने 11 ओवर 2 बॉल में ही पूरी विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई।पतरघट की टीम ने मैच में जीत दर्ज की।मेन ऑफ द मैच पतरघट के लक्ष्मण को मिला।
टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका मो मुर्सिद और सेफर ने निभाई।जबकि साकिब ऊर्फ चांद ने स्कोरिंग की।उदघोषक की भूमिका दानिश और सर्फराज ने निभाया। मौके पर अब्दुल अहद, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव,  संतोष, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अजय कुमार, बुधमा पुलिस कैंप प्रभारी केडी यादव, भाजपा नेता सुबोध चौधरी, गोपाल झा,मणिकांत झा,हम पार्टी के अध्यक्ष किशोर यादव, पंकज सिंह,आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.