Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:मुरलीगंज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

- Sponsored -

रणजीत कुमार सुमन
कोसी टाइम्स@मुरलीगंज,मधेपुरा

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत में रघुनाथपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।गुरुवार को फाइनल मैच खेला जो कि रामगंज बनाम सहसोल के बीच खेला गया। यह फाइनल मुकाबला सहसोल अपने नाम कर लिया टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे टूर्नामेंट के अध्यक्ष मुरारी कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम को बधाई देते हुए स्वच्छ दीपावली मनाने का आह्वाहन किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

साथ ही टूर्नामेंट के सचिव दिनकर कुमार निराला ने भी सभी खिलाड़ी को बधाई दिया। फाइनल मुकाबला में विशिष्ट अतिथि के रूप में गॉंव के जयनारायण यादव(पैक्स अध्यक्ष)पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार यादव,धनिलाल यादव इत्यादि उपस्थित थे।विजेता टीम सहसोल को विनिंग प्राइज चंदन कुमार(मुखिया)के द्वारा सील्ड दिया गया,वही उपविजेता को गॉंव के ही शशि यादव के द्वारा सील्ड दिया गया।मैच में मैन ऑफ द सीरीज़ रामगंज के बमबम को जयनारायण यादव के द्वारा दिया गया।

बिजेता टीम के गुड्डू को मेन ऑफ द मैच का सील्ड धनिलाल यादव के द्वारा दिया गया,उपविजेता टीम के नवाज़ राजा को छात्र राजद जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव के द्वारा दिया गया। निर्णायक दिग्गज कुमार व संतोष कुमार सुमन को कुंदन कुमार व जयनारायण यादव सील्ड देकर पुरस्कृत किया।टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य कार्यकर्ता देवराज आनंद,दीपक आनंद,मो० सारिफ, निकशन कुमार,सावन,रूपेश का अहम योगदान रहा।मोके पर मौजूद प्रखण्ड प्रमुख मनोज साह ,मुखिया पिन्टू यादव,जदयू नेता छोटू यादव, प्रखण्ड शिक्षा समिति प्रमोद कुमार ,आनंद कुमार उर्फ चिंटू,दिनेश कुमार दिनकर एंव सैकड़ो दर्शक देखने में शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.