तौकीर रजा
कोसी टाइम्स@कोढ़ा,कटिहार
बिहार के कटिहार जिले की पावन धरती पर राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुरुआत भूतत्व एवं खान मंत्री विनोद कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रुप से गुब्बारा उड़ाकर किया। 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले कबड्डी खेल प्रतियोगिता में करीब 2150 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से है।
उद्घाटन से पूर्व राज्य के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने खेल के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। साथ ही साथ यह भी कहा की राज्य के 38 जिलो के खिलाड़ी कटिहार की धरती पर खेलने को उतरे हैं इससे कटिहार का भी सौभाग्य तथा मान सम्मान बढ़ा है।
उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, नगर महापौर विजय सिंह आदि ने खिलाड़ियों उनके कोच तथा जिला वासियों को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस खेल का मेजबानी कटिहार कर रहा है। हमारा प्रयास होना चाहिए की दूसरे जिलो से आए खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को इतना मान सम्मान दें कि कटिहार हमेशा उनके नज़रों में सम्मान पाता रहे।
और आपको बताते चलूं कि कटिहार के लोगों में एक चर्चा अवश्य सुनी जा रही है कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार ठीक से नहीं किया गया है। जिस कारण देखने वालों की कुर्सियां खाली की खाली ही रह गई। कुर्सियां पर यदि बैठे थे तो खिलाड़ी ही थे। इतने बड़े खेल के आयोजन के पूर्व गैलरी में जितने भी कुर्सियां हैं अधिकांश कुर्सियां टूटे हुए ही हैं। इस पर भी लोगों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि खेल शुरू होने के पूर्व दर्शक दीर्घा के गैलरी तथा आसपास का सौंदर्यकरण एवं मरम्मत का काम किया जाना चाहिए था।
Comments are closed.