ओपी राजू
कोसी टाइम्स @ वीरपुर,सुपौल.
उग्र मधेशी आंदोलनकारीयों ने रात के अंधेरे में 12 बसों के शीशे तोड़ डाले. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनसरी जिले के एसपी संजय राज शर्मा ने भीम नगर से सटे भंटाबारी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. गाड़ियों के शीशे को तोड़ने की घटना को मधेशी आंदोलनकारियों ने रविवार की पहले सुबह अंजाम दिया था. सुपौल जिले की सीमा से महज कुछ ही मीटर दूर घटित घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीँ है. भंटाबाड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर झनक अधिकारी ने बताया कि रात्रि 1 बजे के करीब मधेसियों ने अचानक बसों पर हमला कर बसों के शीशे तोड़ डाले. भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी चेक पोस्ट के करीब हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट आर भलोदीया ने सघन जांच के बाद ही लोगों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी है. भीम नगर एसएसबी’डी’ कंपनी हेडक्वार्टर के सहायक कमांडेंट जितेंद्र शेखावत ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. भारतीय सीमा में आकर मोटरसाइकिल की टंकी फुल करवा कर वापस नेपाल जाने की कोशिश करने वाले बाईकरों को रोका जा रहा है.
Comments are closed.