Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

चुनाव में कोसी के कुख्यातों पर रहेगी पुलिस की नजर

- Sponsored -

चंचल कुमार/स्ट्राईभर प्रशांत
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.

बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों की पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.इसी का परिणाम है कि मधेपुरा में पुलिस ने विदेशी मुद्रा कांड में दो को पकड़ा.हालांकि बाद में अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आयी कि बरामद विदेशी मुद्रा रियल अमेरिकन डॉलर नही है,पर इस गिरफ्तारी से एक बात साफ हो गयी कि पुलिस पूरी तौर पर सक्रिय है.कोसी इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दर्जन से अधिक कुख्यातों पर पुलिस की पैनी नजर है. पहले चरण में पुलिस ने जिले से बाहर के अपराधियों की सूची बनाकर संबंधित जिलों को भेजी है. वैसे इनमें से कई अपराधी जेल में बंद हैं. बावजूद जेल में भी बंद अपराधियों की गतिविधि पर भी खास नजर रखी जा रही है,क्योंकि बिहार की जेलों से भी कुख्यात क्रिमिनल अपना जलवा दिखाते रहे हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोसी इलाके में कई संगीन आपराधिक घटनाओं के आरोपी अपराधियों की सूची जहां पुलिस ने बनायी है, वहीं जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की हर गतिविधि पर भी पुलिस की है.कई कुख्यात ऐसे हैं जो जेल से ईलाज के नाम पर हास्पिटल में भरती होते हैं,लेकिन दरअसल में वे वहां अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए जाते हैं यानि जेल में जलवा और हॉस्पिटल में हलवा.कोसी क्षेत्र में फिलहाल पुलिस की नजर में कई बदमाश हैं.मधेपुरा जिला के सुमन कुमार(झिटकिया),बंटी यादव(मौरा बघला),मंतोष कुमार उर्फ मिस्टर(आजाद टोला),विलास यादव(मरूवाहा),मंजेश यादव(गोढ़ियारी),सुपौल जिला के अश्वनी कुमार झा(पिपरा),सहरसा के भरत कुमार(मोहिनयां), मनीष यादव(बसनही),प्रिन्स कुमार उर्फ उब्लू यादव(बरसम,सौरबाजार),नागमणि(खैरा) आदि अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है.कोसी के साथ साथ पूर्णिया प्रमंडल के कई कुख्यातों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.

कोसी रेंज के डीआईजी नागेन्द्र प्रसाद सिंह का कहना है कि कोसी क्षेत्र के अधिकांश अपराधी जेल में बंद हैं. जो बाहर हैं उसकी गिरफ्तारी को लेकर तीनों जिले के पुलिस को आपसी समन्वय बनाकर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.कुख्यात अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है.जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी खास नजर रखी जा रही है.पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.दियारा इलाके में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कोशिश कर रही है. इनमें से कुछ अपराधियों पर इनाम भी पिछले दिनों घोषित किया गया है.इन सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. ताकि दियारा के साथ साथ पूरे कोसी ईलाके में शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान संपन्न हो सके.पुलिस पूरी तरह से शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुस्तैद है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.