संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
सीट बंटवारे के बाद एनडीए में भी घमासान शुरू हो गया है.सीट की संख्या तो तय हो गयी पर कौन किस जगह यह तय होने से पहले ही बीजेपी ने अपने कई उम्मीदवारों के नामों की सूची भी विधानसभा सहित घोषित कर दी ..और इस घमासान में सहयोगी दलों के कईयों की आसान राह में अब कांटें बिछते नजर आ रहे हैं.इसका असर लवली आनंद के राजनीतिक भविष्य पर भी पड़ सकता है.इसी बाबत हम सेक्यूलर छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन व लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद ने आज सहरसा में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनकी मां पूर्व सांसद लवली आनंद का आरा जिले के बड़हरा से चुनाव लड़ना तय है जबकि वह अपनी पुरानी सीट औरंगाबाद जिले के नवीनगर से लड़ना चाहती थी. चेतन ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में मचे घमासान से वे बेहद मर्माहत हैं, परंतु उनके सामने लक्ष्य अभी वर्तमान कुशासन का अंत और अपने पिता की सम्मानजनक रिहाई है.उन्होनें कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और कथित सुशासन का अंत होना तय है.
Comments are closed.