Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मौसम की मार से किसानों में त्राहिमाम का माहौल

- Sponsored -

सुशांत कुमार । सिंहेश्वर.

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रहे बारिश के कारण एक तरफ जहां कुछ किसानों को खुशी मिली वहीं कुछ किसानों को सिर्फ दुख मिल रहा है। केला के खेती करने वाले किसानों को तो जरूर फायदा हुआ है क्योंकि अगर बारिश नही होती तो उन्हें पटवन करनी पड़ती जिसमें उन्हें काफी जेब ढ़िली करनी पड़ती। इस बारिस के कारण उन्हें काफी फायदा हुआ है जबकि गेंहु के किसानों को भारी नुकशान उठाना पर रहा है क्योंकि खेत में गेंहु काटने के बाद से ही बारिस होने लगी और उन्हें गेंहु के पौधे को सुखाने का भी मौका नही मिल पाया जिस वजह से खेत में ही गेंहु के बाली अंकुरित हो गये।

बैहरी पंचायत के चंदन कुमार सरपंच, रामलाल साह, राजीव कुमार गुप्ता,रामविलास साह, रामानंद प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस बारिस के कारण हमलोंगो के पास भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि कटे हुये गेंहु के पौधे अंकुरित हो गये है और पौधे गल भी चुके है जिससे पौधे को उठाना भी काफी मुश्किल है। वहीं कई किसानों ने बताया कि गेंहु को तैयार करने के लिये बोझा तैयार कर रखा गया था जो कि लगातार बारिस होने के कारण वो भी बुरी तरह से भींग चुके है और गेंहु के बाली अंकुरित हो गये है जो अब किसी काम के नही रह गये है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.