रणजीत कुमार सुमन
कोसी टाइम्स@ मुरलीगंज,मधेपुरा
मुरलीगंज प्रखण्ड में बुधवार से युवा स्टार इलेवन के सोजन्य से सात दिवसीय टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का उदघाटन मुरलीगंज नगर प्रखण्ड अध्यक्षा सजना शिद्धि ने फिता काट कर किया।उन्होंने बताया सभी खिलाडियों को प्रोत्साहन देते हुए कही कि कोई भी चीज पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।जिस तरह इस कड़ी धुप में मंजिल पाने के लिए खिलाड़ी ने जो मेहनत करते है उसे सफलता मिलेगी।खेल हार जीत से होती है।किसी ना किसी एक पक्ष की हार होती है , लेकिन इससे कुछ नहीं होता हौसला रखना चाहिए व्यवस्थापक के रुप में अमित कुमार , सिन्टु कुमार, ग्रुरुसरण कुमार, दीपक कुमार, सभी ने मिलकर बी एल हाईस्कूल मैदान में सात दिवसीय टुन्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया ।व्यस्थापक अमित कुमार ने बताया कि इस खैल में कई जिलों से खिलाड़ी भाग लिये है । आज जीतापुर और बनबनखी के खेला गया ।जिसमे जीतापुर टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे खेल सिर्फ 16 ओवर का ही रख्खा गया है , जिसमें जीतापुर की टीम की जीत हासिल की ।इसी प्रकार कल जदिया और कौरियापट्टी के बीच ,एंव रजनी और रमजान के बीच खेला जाएगा,मौके पर मौजूद हजारो की संख्या में दशक टुन्नामेंट क्रिकेट का लाभ उठा रहे थे ।
Comments are closed.