Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

चुनाव आयोग की गाज,बदले गये सुपौल के डीएम-एसपी

- Sponsored -

न्यूज़ डेस्क I कोसी टाइम्स.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग ने गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी समेत 9 जिलों के डीएम व सात जिलों के एसपी/एसएसपी को बदल दिया है. अब सुधीर कुमार राकेश को राज्य का नया गृह सचिव बनाया गया है .चुनाव आयोग ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में किए गए तबादलों को रद्ध कर कई जिलों में नए डीएम और एसपी/एसएसपी तैनात कर दिए हैं.इसे राज्य सरकार के लिए चुनाव आयोग का झटका माना जा रहा है. चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के तीसरे दिन ही चुनाव आयोग ने प्रशासन में भारी फेर बदल का पहला आदेश जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना, गया ,दरभंगा, कैमूर, पूर्णिया, मधुबनी ,कटिहार, लखीसराय व सुपौल के जिलाधिकारीयों को हटाया गया है. वही पटना व गया के एसएसपी के अलावा पूर्णिया, सुपौल, नवादा ,लखीसराय, पटना ग्रामीण के एसपी भी बदले गए हैं.पटना के चर्चित एसएसपी विकास वैभव की फिर से पटना लाया गया है जबकि पटना के एसएसपी मनु महाराज को फिर से गया का एसएसपी बनाया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

FB_IMG_1442052274930

कोसी के सुपौल जिला में नये डीएम के रूप में अब एम.रामचंद्र टुडू को भेजा गया है जबकि श्रीमती किम को डॉ.ऐकले की जगह पर सुपौल का नया एसपी बनाया गया है.जहां डॉ.ऐकले काफी संजीदगी से प्रशासनिक काम करने के लिए जाने जाते है वही किम को कड़क मिजाज व शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी जाना जाता.खगड़िया में पुलिस कप्तान रहते हुए किम ने क्षितिज शिक्षा केंद्र की स्थापना की थी,जिसकी जिले में काफी सराहना हुयी थी. इस फेरबदल को विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर चुनाव आयोग की सख्ती के तौर पर देखा जा रहा है.वहीं अपने समय मधेपुरा के मशहूर डीएम रहे गोपाल मीणा को सचिवालय से हटाकर वापस डीएम के तौर पर लखीसराय भेजा गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.