** शिरकत करने थाईलैंड जायेंगे फाइटर जेम्स
पुष्पराज कुमार
कोसी टाइम्स@ भागलपुर
नवगछिया के ताइक्वांडो खिलाड़ी फाइटर गेम्स का चयन थाईलैंड में होने वाले अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि 24 से 26 मार्च तक थाईलैंड में होने वाले अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नवगछिया के खिलाडी फाइटर गेम्स भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्दी ही फाइटर जेम्स अपने कोच के साथ थाईलैंड के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि जेम्स ने अपने करियर में अपनी पहचान एक प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है इससे पहले भी वह राज्य स्तर के कई पदक के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के पदक भी जीत चुके हैं. बिहार सरकार द्वारा फाइटर जेम्स को सम्मानित भी किया जा चुका है. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जेम्स का चयन होने पर नवगछिया के स्थानीय खेल विदों ने खुशी जाहिर की है.
:बचपन से ही ताइक्वांडो में सक्रिय था है फाइटर जेम्स
साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले फाइटर जेम्स इन दिनों जिला ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षक के रूप में हैं. अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जेम्स का चयन होने पर वह काफी खुश और उत्साहित हैं. जेम्स ने प्रभात खबर को बताया कि ताइक्वांडो में रुचि बचपन से ही थी लेकिन वर्ष 2005 में जब वह वह नवी कक्षा के छात्र थे उस समय ऑफिशियल गेम में भाग लिया इसके बाद पहले जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में करीब 15 पदक ली है फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में 5 पदक लिए और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 1 पदक हासिल किया. जेंट्स के अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर नवगछिया स्थानीय भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, भाजपा नेता प्रवीण कुमार भगत, जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह, जदयू नेता हुलास सिंह शाहिद रजा भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, सृष्टि डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव व छात्र लोजपा के नारायणपुर नगर अध्यक्ष पुष्पराज कुमार, अभिनेता दिलीप आनंद आदि ने कहा कि जेम्स से उनलोगों को काफी उम्मीदें है. सबों ने जेम्स को बधाई दी है
Comments are closed.