Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

नेपाल में व्याप्त तनाव से प्रशासन चौकस

- Sponsored -

ओमप्रकाश राजू
कोसी टाइम्स @ वीरपुर,सुपौल.

सुपौल जिले से लगे नेपाल के सुंसरि और सप्तरी जिले में मधेशी आन्दोलंकारि द्वारा नए संविधान में अपनी मांग के समर्थन में आयोजित आंदोलन ने जहाँ उग्र रूप ले लिया है ,वही सीमा सुरक्षा में लगे बिहार पुलिस को स्थिति पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.सुपौल के पुलिस कप्तान डॉ.कुमार ऐकले ने बताया है कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

शुक्रवार को जिला मुख्यालय इनुरवा में मोटारसाइकिल जुलुस निकालकर आंदोलनकारी ने अपनी मांगो के समर्थन में नारे लगाये.साड़ी बाजार पर सन्नाटा पसरा रहा.रोड पर लोगो की संख्या नदारद थी.

नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार सचिन पौडोल ने प्रशासनिक अधिकारिओ पर मीडियाकर्मी को डराने धमकाने का आरोप लगया है.श्री पौडेल ने बताया की झरप वाले जगह पर मीडियाकर्मी को जाने से रोक जाता है.यह मिडियाकर्मी के स्वतंत्रता के खिलाफ है.इस पर मीडियाकर्मी संघ ने विरोध का मन बनाया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.