Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

कोसी के जलस्तर में कमी से राहत

- Sponsored -

ओमप्रकाश/संजीव
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.
शुक्रवार की शाम कोसी नदी के जलस्तर में कमी दर्ज किये जाने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है. कोसी नदी का जलस्तर जहां गुरूवार को 2 लाख 45 हजार क्यूसेक हो गया था. वहीं शुक्रवार कोसी बराज के निकट कोसी नदी का जलस्तर 1 लाख 75 हजार क्यूसेक रिकार्ड किया गया. कोसी नदी में कोसी बराज से 1 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. 10 हजार क्यूसके पानी कोसी नहर और ढ़ाई हजार क्यूसेक पानी बची कोसी नहर में छोड़ा गया है.गुरूवार को जल निकासी के लिये बराज के 56 फाटक में से खोले गये 31 फाटकों में से 7 फाटकों को बंद कर दिया गया है.अब केवल 24 फाटक ही खुले हुए हैं. कोसी तटबंध के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने बताया कि पूर्वी एवं पश्चिमी कोसी तटबंध के संवेदनशील बिन्दुओं पर अभियंताओं के द्वारा चौकसी बरती जा रही है और दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के उपमुख्य अभियंता निर्माण सौरभ मिश्रा ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट रेलपथ पर कोसी नदी का कोई दवाब नहीं है.यह रेल खंड फिलहाल पूर्ण रूप से सुरक्षित है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.