Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

खोले गये बराज के 31गेट ,बढ़ा कोसी का जलस्तर

- Sponsored -

ओम प्रकाश राजू
कोसी टाइम्स @ वीरपुर,सुपौल.

गुरूवार की शाम को कोसी नदी में साल का सर्वाधिक डिस्चार्ज दर्ज किया गया.कोसी की जलस्तर में अचानक हुयी वृद्धि से दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी भर गया है.बांध के अंदर बसे कई परिवारों को अपना अपना अनाज सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का समय भी नहीं मिल पाया.पूर्वी तटबंध के 20.50 किलोमीटर के फासले पर अत्यधिक दबाब महसूस किया गया है.इस स्थल पर नदी बांध से बिल्कुल सट कर बह रही है.कोसी के इस रौद्र रूप को देखकर आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो रहा है.वही दूसरी तरफ कोसी प्रॉजेक्ट के मुख्य अभियंता ई.प्रकाश दास ने स्थिति को सामान्य व नियंत्रण में बताते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

विज्ञापन

विज्ञापन

बांध पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ई.विजय कुमार ने बताया कि जरूरत के अनुसार बाढ़ निरोधात्मक कार्य करवाया जा रहा है.बुधवार की सुबह कोसी का डिस्चार्ज सवेेरे आठ बजे 1 लाख 83 हजार दर्ज किया गया था,जो कि शाम 6 बजे बढ़कर 1 लाख 90 हजार हो गया.लेकिन गुरूवार की शाम 6 बजे कोसी का डिस्चार्ज 2 लाख 45 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया,जिसके लगातार बढ़ने की संभावना कोसी प्रॉजेक्ट के अभियंताओं ने व्यक्त की है.शीर्ष कार्य प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता ई.बिमल कुमार ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए बैराज के 31 फाटकों को खोल दिया गया है.वहीं वीरपुर बराज सर्कल के अधीक्षण अभियंता ई.विष्णुकांत पाठक ने बताया कि इस बार कोसी की धारा के साथ बड़ी मात्रा में बालू और लकड़ियां भी आयी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.