गजेन्द्र कुमार@कोसी टाइम्स
सोनबरसा(सहरसा):प्रखंड के सोहा पंचायत स्थित महाराजा हरिबल्लभ उच्च बिद्यालय के प्रागण में सोमवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन सोनवर्षा प्रखंड प्रमुख ललिता देवी तथा सोनबरसा बीईओ मिथलेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संजुक्त रूप से किया गया।
मौके पर प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं।इन्हें विकास का भरपूर मौका मिलना चाहिए।खेल से शरीर स्वस्थ रहने के साथ दिमाग भी स्वस्थ रहता है।इसलिये पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरुरी है।वही बी ई ओ मिथलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चो की पढ़ाई से जहा बुद्धि का विकास होता है। वही खेल कूद से शरीर का विकास होता है।बच्चो को दोनों कार्य को करने की जरूरत पर बल दिया।इस कार्यक्रम के तहत विभिन प्रकार के खेलों में 13 संकुल से चयनित बच्चो ने भाग लिए।कार्यक्रम में बच्चों का 100 एवं 400 मीटर की दौर, लंबी कूद,ऊँची कूद,पेंटिंग,कबड्डी,सुगम संगीत,एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम में विभिन्न संकुल के छात्र छात्राये मौजूद थे ।वही संकुल कोडिनेटर रविंदर यादव,सुभाष सिंह,अर्जुन अंजल,सुमन सिंह,राजीव सिंह,जीतेन्दर कुमार ,फिजिकल शिक्षक भूपेन्द्र सिंह,सहित अन्य शिक्षक ओर छात्र-छात्राए मौजूद थे।
Comments are closed.