ओम प्रकाश राजू ,कोसी टाइम्स @ सुपौल.
सुपौल के नये एसपी डॉ.कुमार एेकले ने वीरपुर पहुंचकर जिले के अपराधियों पर नकेल कसने की खातिर पहली पुलिस-पब्लिक बैठक का आयोजन किया.इस बैठक में उन्होनें आम नागरिकों से जिले की अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव मांगें.आम लोगों व वीरपुर के बुद्धिजीवियों द्वारा नेपाल सीमा पर होनेवाले अपराध की रोकथाम के लिए सुझाये गये उपायों को नये एसपी ने बड़े गौर से सुना.बैठक में मौजूद विधिज्ञ संघ सचिव श्यमानंद मिश्र ने सुझाव दिया कि गोल चौक पर होने वाले दुर्घटना व जाम की समस्या को ट्रेेैफिक व्यवस्था बहाल कर रोका जा सकता है.वही दीनबंधी पंचायत के मुखिया मो.रहमतुला ने सुझाव दिया कि कटैया आर.डी.22 के निकट पुलिस आउट पोस्ट कायम कर उस ईलाके में होनेवाले अपराध को रोका जा सकता है.
इस बैठक में वीरपुर डीएसपी डी एन पांडेय,पुलिस इंस्पक्टेर पवन कुमार,थानाध्यक्ष मदन सिंह,छाया रानी,भागवत प्रसाद,पंकज कुमार,सुल्ताना प्रवीण,देवनारायण खेड़वार,बालेश्वर सिंह,पुष्पा गुप्ता,वीणा देवी,लाल मुखिया,सीताराम साह,गाहेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.