Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

थानाध्यक्ष व अपराधियों के बीच मुठभेड़ थानाध्यक्ष शहीद

- Sponsored -

स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.

विज्ञापन

विज्ञापन

अररिया के भरगामा में पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार आज अपराधियों से मुठभेड़ के क्रम में गोली लगने से शहीद हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार अररिया के भरगामा थाना के थाना अध्यक्ष को सुचना मिला थी की रानीगंज भरगामा सीमा के बेलसार गांव के पास कुछ अपराधी है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में है. सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अपने टीम के साथ गए इलाके की घेराबंदी करते हुए बताई गई जगह पहुचे और अपराधियों को ललकारा . पुलिस को देखते ही अपराधियो ने फायरिंग करनी शुरू कर दी . पुलिस ने भी मोर्चा सँभालते हुए अपराधियों को मुहतोड़ जवाब दिया . इसी मुठभेड़ के दौरान प्रवीण को बाई आँख के ऊपर अपरधियों द्वारा चलाई गई एक गोली लग गई.गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में थानाध्यक्ष की मौत हो गयी.थानाध्यक्ष मूल रूप से मधुबनी के निवासी थे.
इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार एक अपराधी मधेपुरा जिला का है. मृतक प्रवीण कुमार 2004 बैच के सब इंस्पेक्टर थे.इससे पहले प्रवीण कुमार ने पूर्णियां के बड़हरा कोठी थाना और टिक्कापट्टी थाना में भी पदस्थापित रह चुके है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.