Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जल जमाव से मुक्ति के लिए चला सफाई अभियान

- Sponsored -

दीपक यादव
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
मधेपुरा शहर के जयपालपट्टी वार्ड न० 14 में जल-जमाव, कीचड़ से निजात दिलाने के लिए बंद व जाम पड़े नालों को वार्ड पार्षद ध्यानी यादव एवं मुहल्ल्ला वासियों की देख-रेख में नगर परिषद् के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई करवाई गयी. वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने कहा की यह नाला काफी पुराना है, जो कहीं-कहीं ध्वस्त हो गया. जहाँ पानी निकासी होने के बजाय जाम पड़ा रहता है.इसके साफ़-सफाई, जीर्णोधार हेतु कई बार नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी सहित मुख्य पार्षद डॉ० विशाल कुमार “बबलू” से बात कर लिखित आवेदन भी दिया हूँ. जो स्वीकृति के बाद शीघ्र ही गुमती रेलवे पुल तक नाला फाटक सहित बनवाया जायेगा. जो जनहित के लिए लाभदायक होगा. उन्होंने मुहल्लेवासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के कचड़े को लगे कूड़ेदान दान में डालें न की नाले में. मुहल्ले की साफ़-सफाई आपका भी कर्तव्य होता है.

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर मुहल्ले के बलराम यादव,संजय राय,सीताराम यादव,बिन्देश्वरी यादव सफाई कर्मी दिनेश मल्लिक, मुकेश, आशीष सहित कई मुहल्लेवासी उपस्तिथ थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.