स्ट्राईभर प्रशांत/चंचल कुमार
न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स.
मंगलवार की रात आई चक्रवाती तूफान के साथ-साथ हुई बारिश के कारण कोसी क्षेत्र के जिलों में जान माल की भयंकर क्षति हुई है.बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि सबसे ज्यादा जान माल की क्षति पूर्णिया जिले में हुई हेै.उन्होनें बताया कि इस तूफान की कोई पूर्व सूचना नहीं थी,तूफान से हुई क्षति के लिए सर्वेक्षण टीम गठित कर दी गई हेेै.
इस भयंकर तूफान से कोसी क्षेत्र के मधेपुरा,सहरसा,सुपौल,पूर्णिया,किशनगंज,कटिहार के साथ-साथ दरभंगा और मधुबनी भी प्रभावित है.इस भयंकर तूफान से कोसी में बिजली और यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई हेै,जिन्हें प्रशासन अपने स्तर से जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में लगी हुई हेै.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हेै कि तूफान से हुई क्षति का जायजा वो खुद ही लेंगे और इस संबंध में जरूरी कदम उठायेंगे.
Comments are closed.