Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

युवाओं ने देश में बढ़ रहे इस्लामिक जेहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई को लेकर आलमनगर सीओ को सौपा मांग पत्र 

- Sponsored -

आलमनगर,मधेपुरा/प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश में बढ़ रहे इस्लामिक जेहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करने के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम पर आलमनगर प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी को 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग रखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गत दो जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों की पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए ।17 जून को इन मस्जिदों सहित अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी रखी जाए ।मुल्ला मौलवी हो या अन्य किसी को भी जिहादी भाषण देने से तुरंत रोका जाए वही इन को भड़काने वाले मुल्ला मौलवी और सेकुलर नेताओं की पहचान कर उन पर भी रासुका लगाकर जिला बदर की कार्रवाई की जाए। देश भर में ऐसे जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए ।जिनको धमकियां दी जा रही है उनको सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए ।वही धमकी देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए ।जिन मस्जिदों मदरसों से उन्मादी भीड़ निकलती है उनकी एनआईए से जांच कराई जा इस्लामिक जेहादी कट्टरता फैला कर देश में हिंसा करने वाले संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एवं तबलीगी जमात जैसे कट्टर पंक्ति संगठनों पर अभिलंब प्रतिबंध लगाया जाए ।जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है वहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाए वह अनिवार्य रूप से पुलिस चौकी स्थापित की जाए तथा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त सुविधा एवं अधिकार दिए जाएं ।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जय कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जहां अधिक कट्टरता बढ़ती जा रही है योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमला किए जा रहे हैं वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्रकोटउत्सव श्री रामनवमी पर देशभर में शोभायात्रा पर पथराव और हमले किए गए जिसके कारण श्री रामनवमी मे अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी हुई है हिंदू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ हिंदू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवी देवी देवताओं की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की निर्मम हत्या की गई उस समय भी अनेक स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हुए अभी हाल में बहन नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर गत 2 शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमला किए गए हिंदू घरों दुकानों दुकानों बहनों वाहनों को आग लगा दी गई शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया पुलिस वालों पर भी हमला किया के अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियां दी हिंदू देवी देवताओं को लेकर अनर्गल बातें की जा रही है कई राज्यों में इन जिहादियों के द्वारा कानून व्यवस्था को मजाक बनाया गया वहीं उन्होंने वैसे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जो बात बात में लोकतंत्र की दुहाई और लोकतंत्र की खतरे में होने की बात कहने वाले राजनीतिक दल दो शुक्रवार को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन है इनके मौन रहने से देश के सामाजिक सद्भाव तो बिगड़ता ही हैं जिहादियों का हौसला भी बढ़ता है संपूर्ण देश का हिंदू समाज इन हमलों से आहत और आक्रोशित है देश भर का हिंदू समाज इन ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करता है और अपना मांग रखता है ।

इस दौरान बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जयकृष्ण कुमार, प्रखंड महामंत्री किशन कुमार ,सह मंत्री सर्वेश कुमार,साजन कुमार,चमन कुमार,राजहंस कुमार,दौलत कुमार,अमरेंद्र कुमार,बंटी कुमार,आकाश कुमार,रवि कुमार हरनाथका सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.