Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अमित सर्राफ के परिजनों से मिलें पूर्व सांसद पप्पू यादव ,राज्य सरकार पर जमकर किया हमला

- Sponsored -

अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

बृहस्पतिवार को बाजार के किराना व्यवसाई के दुकान पर दो बाइक से 4–5 की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दो दिन पूर्व दुकानदार अमित कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने जाप पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ  पप्पू यादव पहुँचे ।

विज्ञापन

विज्ञापन

पप्पू यादव ने मृतक अमित कुमार सर्राफ की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की और इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने की बात कही । साथ ही उन्होंने हत्या के मामले को लेकर एसपी से भी बात की । उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गया है। पटना अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया। प्रदेश एवं देश की राजनीतिक पार्टियां केवल शराब माफिया एवं अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देती है, शराबी मे डर भय नहीं है, अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दे रहा है । किसी प्रकार का डर भय नहीं है प्रशासन का एकबाल समाप्त हो चुका । इस दुख की घड़ी मैं हमेशा परिवार के साथ खड़ा हूं। और इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से भी तीन बार बात किया हूँ।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहादत, राजेश रोशन, लड्डू यादव, नीतीश कुमार , लड्डू मिश्रा, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.