विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय का जिलाधिकारी मधेपुरा ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी श्याम विहारी मीणा के द्वारा कई बिंदुओं पर शिविर में मौजूद रैयतों को जानकारी दी गई
राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा
विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय का निरीक्षण सह जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का पंचायत सरकार भवन भेलवा के परिसर में बुधवार को किया गया आयोजन। शिविर में गम्हरिया अंचल के सभी मौजे की रैयतों से भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी ने लंबी वार्ता की। जिलाधिकारी श्याम विहारी मीणा के द्वारा कई बिंदुओं पर शिविर में मौजूद रैयतों को जानकारी दी गई ।
बताया गया कि विशेष सर्वेक्षण के तहत भूमि सर्वे में किश्त वार एवं खानापूरी की अहम जानकारी शिविर के माध्यम से दी गई।बताया गया कि शिविर में चल रहे सभी मौजे के कार्यों का पंजी संचिका एवं अन्य दस्तावेजों का जिला पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा गहन जांच किया गया।जांच के दौरान शिविर प्रभारी एवं कानूनगो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान शिविर में मौजूद शिविर प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी मधेपुरा के द्वारा शिविर में अहम जानकारी दी गई है । शिविर में रैयतों ने जिलाधिकारी से 1902 के खतियान पर भू सर्वे कराने की मांग की जिलाधिकारी ने इस मामले पर कहा कि यह मामला सरकार का है हम लोग सरकार को इस मामले से अवगत कराएंगे।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी, अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी,प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, पंचायत की मुखिया मीना देवी, सरपंच सीता देवी ,पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार यादव ,शिविर प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय त्रिलोक नाथ झा, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मैनुद्दीन अंसारी ,अमीन सुषमा कुमारी ,अविनाश कुमार ,प्रकाश कुमार प्रभात कुमार सहित कई अमीन सहित दर्जनों रैयत मौजूद थे।
Comments are closed.