चौसा में हीरो के नए मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक का लांचिंग
*कार्यक्रम में एस मोटर्स चौसा के प्रोपराइटर शिवम कुमार ने फीता काट शुभारंभ किया गया औऱ केक काटकर स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक का लांचिंग किया।
चौसा,मधेपुरा/प्रखंड मुख्यालय स्थित एस मोटर्स चौसा परिसर में आज सोमवार को एक समारोह का आयोजन कर हीरो के नए मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक का लांचिंग किया गया।कार्यक्रम में एस मोटर्स चौसा के प्रोपराइटर शिवम कुमार ने फीता काट शुभारंभ किया गया औऱ केक काटकर स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक का लांचिंग किया।
एस मोटर्स के प्रबंधक मनौवर आलम ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक बेहद खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक लॉन्च किया है, जो कि डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है।उन्होंने कहा कि स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 4 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट हैं। नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का इंजन पहले जैसा है और यह 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक हीरो मोटोकॉर्प के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है।
मौके पर युवा समाजसेवी संजय कुमार सुमन, जवाहर चौधरी, अर्जुन कुमार, शुभम कुमार, फैयाज आलम,राजन कुमार, निरंजन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.